प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य और मंत्री कवासी लखमा से की मुलाकात
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट जेल में बंद चैतन्‍य बघेल से मुलाकात करने जाते हुए


रायपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज शनिवार काे रायपुर पहुंचे हैं। राजधानी पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चैतन्य ने मजबूती से लड़ाई लड़ने की बात कही है। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का उपयोग विपक्ष को दबाने के लिए कर रही है। लेकिन हमारा कांग्रेस परिवार एक कदम पीछे नहीं हटेगा।

उल्‍लेखनीय है क‍ि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने 18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में उनके बेटे चैतन्य को भी गिरफ्तार किया है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद से छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है।

सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों को दबाने का प्रायस कर रही है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधी दलों के लिए कर रही है। 10 साल में किसी भाजपा नेता के विरुद्ध कोई जांच सेंट्रल एजेंसी ने नहीं की है।

सचिन ने कहा कि एजेंसियां कांग्रेस के नेताओं को संदेश दे रही हैं कि आप आवाज बुलंद करेंगे तो आपका भी यही हाल होगा। केंद्र और प्रदेश की एजेंसियों का उपयोग विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है। छवि धूमिल करने यह कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुद्दों से भटकाने के लिए विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कोशिश कर रही है कि कोई उनके खिलाफ आवाज न उठाए। उन्हें दबाने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए खड़ी है। परिवार के एक-एक सदस्य के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल