Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 26 जुलाई (हि.स.)। जिला स्थित टोंटो और हाटगम्हरिया प्रखंड के हाथी प्रभावित ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को सेरिंगसिया पंचायत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों के बीच टॉर्च, पटाखे और ड्रम का वितरण किया।
इस मौके पर बाईहातु, रोमारा, कूदाहातु, हेसाबेड़ा, पदमपुर, सिरिंगसिया, सागरकट्टा, तूरीबासा, तालाबुरु, जिकिलता, नूरदा, बड़ा पुंसिया, छोटा पुंसिया, बड़ा झींकपानी, सालीकुटी, केजरा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष अपनी हाथियों से जुड़ी समस्याएं रखते हुए बताया कि इन क्षेत्रों में जंगली हाथियों का भारी आतंक है, जिससे फसलें, मकान और जानमाल को निरंतर नुकसान हो रहा है।
मंत्री दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद वन विभाग के डीएफओ और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हाथी प्रभावित गांवों में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सप्ताह वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जाए, ताकि समस्याओं का स्थायी और त्वरित समाधान हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य नारायण तुबिद, टोंटो झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मंगल तुबिद, तुराम बिरुली, संजय दास, किशोर सिंकु, हाटगम्हरिया झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकु सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर स्थिति में ग्रामीणों के साथ खड़ी है और हाथी मानव संघर्ष की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक