Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 26 जुलाई (हि.स.) । जिले की सबसे बड़ी कोतवाली की खामियों पर शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य का पारा चढ़ गया। अचानक पहुंचे निरीक्षण में थाने की व्यवस्थाएं बुरी तरह बिखरी मिलीं। त्योहार रजिस्टर से लेकर एफआईआर रजिस्टर तक कई अभिलेख अपडेट नहीं मिले। महिला हेल्प डेस्क और जनसुनवाई कक्ष में भी लापरवाही सामने आई। नाराज एसएसपी ने हेड मोहर्रिर समेत संबंधित कर्मचारियों पर जांच बैठा दी।
एसएसपी ने निरीक्षण की शुरुआत रजिस्टरों की जांच से की। त्योहार रजिस्टर में न इंडेक्स था, न ही अपडेटेशन। लंबित मुकदमों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं मिली। इस पर हेड मोहर्रिर रामनिवास के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों का फीडबैक न लेने और जनसुनवाई रजिस्टर में उनकी एंट्री न होने पर भी एसएसपी ने नाराजगी जताई।
साफ-सफाई से लेकर अपराध नियंत्रण तक दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने की साफ-सफाई, फर्नीचर, कार्यालय की मरम्मत और परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि थानों का माहौल आम जनता के अनुकूल होना चाहिए, जिससे कोई भी व्यक्ति बेहिचक अपनी बात कह सके।
गंभीर अपराधों की जांच में लाएं तेजी
एसएसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडे को निर्देश दिए कि गंभीर अपराधों की विवेचना को प्राथमिकता दी जाए और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण हो। रात्रि गश्त को भी और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सख्ती से लागू करने को कहा गया।
सीसीटीएनएस पर अपडेट जरूरी
उन्होंने कंप्यूटरकर्मियों को सीसीटीएनएस सिस्टम पर डेटा अपडेट रखने और रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान सीओ प्रथम आशुतोष शिवम भी मौजूद रहे।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एसएसपी
निरीक्षण के बाद एसएसपी ने दो टूक कहा कि थानों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। जनता की शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण ही उनकी प्राथमिकता है। सुधार नहीं हुआ तो आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार