बलरामपुर जिले में अब तक 916.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
बलरामपुर जिले में अब तक 916.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज


बलरामपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त आज शनिवार को मिली जानकारी अनुसार जिले में 01 जून 2025 से अब तक 916.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 26 जुलाई 2025 को तहसील बलरामपुर में 124.3 मिमी, डौरा-कोचली में 98.0 मिमी, कुसमी में 200.0 मिमी, सामरी में 140.0 मिमी, चांदो में 93.8 मिमी, शंकरगढ़ में 75.0 मिमी, रामानुजगंज में 25.4 मिमी, रामचंद्रपुर में 38.0 मिमी, राजपुर में 46.0 मिमी, वाड्रफनगर में 55.2 मिमी., रघुनाथनगर में 10.2 मिमी तथा चलगली में 55.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 80.1 मिमी वर्षा हुई है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 1162.3 मिमी, डौरा-कोचली में 1253.0 मिमी, कुसमी में 1497.0 मिमी., सामरी में 1005.0 मिमी, चांदो में 1018.6 मिमी शंकरगढ़ में 872.4 मिमी, रामानुजगंज में 794.0 मिमी, रामचंद्रपुर में 679.6 मिमी, राजपुर में 512.6 मिमी, वाड्रफनगर में 933.0 मिमी, रघुनाथनगर में 637.0 मिमी एवं चलगली में 634.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय