Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चिरांग, 26 जुलाई (हि.स.)। असम के चिरांग जिले के बिजनी इलाके में वन्यजीव अंगों की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पानबाड़ी थाना क्षेत्र के 4 नंबर डैलोंझार गांव में की गई।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान गांव के निवासी कमल मंडल (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में वन्यजीवों के अंग बरामद किए हैं, जिनमें 3 बाघों के दांत, 10 नाखून और 144 टुकड़े बाघ की हड्डियों के शामिल हैं। इसके अलावा एक एएस-26 बी-7603 नंबर की मोटरसाइकिल और एक ओप्पो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर अभियान चलाया गया और तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया। फिलहाल आरोपित को पानबाड़ी थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश