Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 26 जुलाई (हि.स.) । श्रावण मास में जहां पुलिस फोर्स कांवड़ यात्रा को लेकर दिन-रात मोर्चा संभाले है, वहीं वैरियर-वन चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह राणा ड्यूटी छोड़ चौकी के अंदर आराम फरमाते पकड़े गए। शनिवार को निरीक्षण पर पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक ने जब चौकी में दबिश दी, तो प्रभारी आराम की मुद्रा में मिले।
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
एसएसपी ने पहले ही जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे सावन के दौरान कांवड़ यात्रा मार्गों पर लगातार भ्रमणशील रहें और श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखें।
इसी क्रम में शनिवार को एसपी सिटी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे। वैरियर-वन चौकी पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी अपनी टीम समेत गैरहाजिर मिले। चौकी के अंदर खुद प्रभारी आराम कर रहे थे।
एसएसपी ने इस लापरवाही को बेहद गंभीरता से लिया और चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि ड्यूटी में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार