Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने वृद्ध की गैर इरादतन हत्या मामले के आरोपित को करीमुद्दीनपुर गांव के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नवाबगंज के बुनौना उर्फ बुदौना गांव निवासी हरिश्चन्द्र पुत्र स्वर्गीय राम नरेश विश्वकर्मा है। इसके खिलाफ शुक्रवार को नवाबगंज थाने में धारा 105 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त हरिश्चंद्र उपरोक्त व उसके पुत्र ने 25 जुलाई को विवादित भूमि में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में राम सकल विश्कर्मा (मृतक) के साथ धक्का-मुक्की की गयी थी, जिसमें वह गिर कर बेहोश हो गये, जिन्हें इलाज हेतु अस्पातल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। अशोक कुमार विश्कर्मा पुत्र राम सकल विश्कर्मा ग्राम बुनौना थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा थाना नवाबगंज पर दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या -347/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल