नवीन पीडीएस दुकान संचालन के लिए आवेदन 30 जुलाई तक
Rashan card


बलौदाबाजार, 26 जुलाई (हि. स.)। बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा ग्राम पंचायत ढनढनी, डमरू, लटुवा, अर्जुनी एवं कोहरौद में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन किया जाएगा।

खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु लैम्प्स, प्राथमिक क़ृषि साख सहकारी समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायतों अन्य सहकारी समितियों से 30 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा क़क्ष क्रमांक 80 में कार्यालय समय पर जमा कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर