बलरामपुर : अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
दुर्घटनास्थल।


बलरामपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत चोरपहरी घाटी के पास आज शनिवार को मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार, आज शनिवार को रामानुजगंज थाना अंतर्गत चोरपहरी घाटी के पास बलरामपुर की ओर आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का शिनाख्त कर लिया है। मृतक प्रमोद कुमार बलरामपुर के ग्राम अमडंडा का निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल भेज दिया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय