Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 26 जुलाई (हि.स.)। नालसा और झालसा के निर्देशन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रषिकेश कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।
मासिक लोक अदालत के अवसर पर विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल चार बेंचों का गठन न्यायालय में लंबित मामलोंऔर प्री-लिटिगेशन से संबंधित मामलों का निस्तारण के लिए किया गया। लोक अदालत में दीवानी और फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्राकृतिक के मामले, एनआई एक्ट के मामले, बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए।
डालसा के प्रभारी सचिव अर्जुन साव ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित 26 मामलों का निष्पादन किया गया और 21 लाख दो हजार 540 रुपए का सेटलमेंट किया गया।
इस अवसर पर प्रथम बेंच में जिला जज प्रथम राकेश कुमार मिश्रा, पैनल अधिवक्ता जुनूल होरो, ममता सिंह, द्वितीय बैंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, पैनल अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक और कविता कुमारी, तृतीय बैंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अमित आकाश, पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार एवं सुमित कुमार कश्यप और चतुर्थ बैंच स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह एवं पीएलवी उपस्थित रहे।
यह जानकारी प्रभारी डालसा सचिव अर्जुन साव ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा