Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 26 जुलाई (हि.स.)। करगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को भाजपा युवा मोर्चा ने भव्य मशाल जुलूस निकाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विवेक ठाकुर, जिला प्रभारी राजेश सिंह एवं जिलाध्यक्ष अनिल मेहता थे। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजित शंकर ने किया।
इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और जय जवान जय हिंद के नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें सिखाता है कि देश की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है. हमें अपने सैनिकों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. हमें उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश के लिए हमेशा कुछ अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए। मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला जाएगा, ।
जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की , 26 जुलाई वह तारीख है जो देश की आन, बान और शान बयां करती है। हम शहीदों को नमन करते हैं।
इस मौके पर निर्वातमान जिलाध्यक्ष संजय मुन्ना,कार्यक्रम के प्रभारी महामंत्री नंदकिशोर चौरसिया, सह प्रभारी विश्वास सिंह विशु,
प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद चून्नू सहित उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन