फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
प्रयागराज के सोरांव थाने की फोटो


प्रयागराज, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने शनिवार काे बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के हरखाएं गांव निवासी सीमा पटेल (30) पत्नी दारा पटेल की घर के अन्दर मृत पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता की मृत्यु का स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल