Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धनबाद, 26 जुलाई (हि.स.)।
धनबाद सांसद ढुल्लू महतो को बाघमारा स्थित चिटाही धाम रामराज मंदिर से जुड़े बहुचर्चित जमीन विवाद मामले में बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने शनिवार को उन्हें सभी आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया है।
यह मामला बाघमारा स्थित चिटाही धाम रामराज मंदिर परिसर में दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा था। मंदिर के सामने दुकान नहीं लगाने देने को लेकर स्थानीय एक परिवार ने सांसद पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन था, जिसकी सुनवाई के बाद शनिवार को विशेष अदालत ने सांसद ढुल्लू महतो को आरोपमुक्त कर दिया।
अदालत के निर्णय के बाद प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने कहा- मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। मुझ पर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज सच्चाई की जीत हुई है और मैं इसके लिए अदालत का आभार प्रकट करता हूं। वहीं, अदालती फैसले के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा