तार का बंडल गिरने से मजदूर की मौत, मौके पर नहीं पहुंचा फैक्‍ट्री संचालक
Factory


कोडरमा, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के चंदवारा स्थित फैक्ट्री में तार के बंडल गिरने से एक मजदूर की मौत शनिवार को हो गयी। मामला चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागरो पंचायत अंतर्गत धनलक्ष्मी टावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है जहां हादसे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की पहचान रोहित कुमार (20) के रूप में हुई है। उक्त फैक्टरी में बिजली का पोल बनाने का काम किया जाता है। एक जगह एकत्रित तार के रोल को क्रेन के माध्यम से निर्माण स्थल तक ले जाया जाता है। तार रोल को निर्माण स्थल तक ले जाने के क्रम में रोल उक्त युवक पर ही गिर गया। इससे वह घायल हो गया।

घटना के बाद फैक्ट्री संचालक को इसकी सूचना दी गयी, सूचना देने के बाद भी फैक्ट्री संचालक नहीं पहुंंचा और न ही घायल मजदूर को ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई।

वहीं युवक के दास्‍तों ने उसे प्राथमिक इलाज के लिए ट्रेलर से निजी क्लीनिक ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन मृतक को सदर अस्पताल ले गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चंदवारा थाना को दी। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया। वहां कार्यरत मजदूरों का आरोप है कि इस फैक्ट्री में लगभग 25-30 मजदूर कार्यरत हैं। इनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हैं। साथी मजदूर के मौत के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से खून के धब्बे मिटाने का भी प्रयास किया गया। इससे पूर्व में भी सांप के काटने से एक मजदूर की मौत हो गयी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर