Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अप्रैल से जून 2025 माह में 395 लोगों को पकड़ते हुए 95200 रुपये जुर्माना वसूला
झांसी, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी रेल मंडल यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास घूमने वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
झांसी मंडल की ओर से अप्रैल से जून 2025 के बीच 395 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 95200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह सभी लोग रेल लाइन के आसपास अनाधिकृत रूप से घूमते हुए पाए गए थे। इनमें उरई में 115, ग्वालियर में 93, चित्रकूट में 48, झांसी में 19 मामले पकड़े गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी लोग पकड़े गए हैं। इनमें से कुछ मामले रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर रील बनाने से संबंधित भी हैं।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे की ओर से सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। रेलवे की ओर से समय-समय पर अनाउंसमेंट की मदद से लोगों को जागरूक किया जाता है कि वह इस तरह से रेलवे लाइन क्रॉस ना करें। नियम ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया