Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 6 माह में लंबित 1850 प्रकरणों का निराकरण करने पर सराहना की गई। साथ ही लंबित प्रकरणों तथा नवीन कानून के तहत पंजीबध्द अपराध का पर्यवेक्षण कर कोर्ट, चिकित्सा जैसे अन्य प्रमुख विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण विवेचना करते हुए अपराधों के निराकरण के निर्देश दिये गये।
अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही, चिटफण्ड एवं अन्य प्रकरणों के फरार आरोपितों की पतासाजी हेतु विभिन्न पोर्टल का उपयोग के साथ सोशल मीडिया माॅनिटरिंग एवं ओपन सोर्स इंटेलिजेंस का उपयोग कर गिरफ्तारी का प्रयास करने, थानों में जब्त वाहनों के निराकरण एवं राजसात की कार्यवाही करने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने, गौवंश तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा संदिग्ध अवैध प्रवासियों की जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सायबर अपराध के प्रभावी एवं त्वरित निराकरण हेतु थाना स्तर पर तकनीकी दक्ष अधिकारियों का पैरेलल टेंट विकसित कर समन्वय स्थापित करते हुए एकीकृत रूप से कार्य कर बेहतर विवेचना करने संबंधी दिशा-निर्देश दिया गया। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कार्य योजना बनाकर कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। आर्म्स एक्ट, मारपीट एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की आसूचना संकलन एवं आंकड़ों की समीक्षा के आधार पर गुण्डा बदमाश सूची में सम्मिलित कर उनके विरूध्द एनएसए, जिला बदर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर प्रिडिक्टिव एवं प्रिवेंटिव केन्द्रीत पुलिसिंग करने का कहा।
उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हांकित कर प्रकाश की व्यवस्था, सीसीटीवी लगाने एवं लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात नियमों का पालन कराने तथा समस्त शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा वाहन चालन के दौरान हेलमेट के शत-प्रतिशत उपयोग करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर