छग के कई जिलों में भारी वर्षा के आसार, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
छग के कई जिलों में भारी वर्षा के आसार, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी


रायपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। रायपुर में बीती रात हुई जोरदार बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। झमाझम बारिश के बाद सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बने अवदाब के प्रभाव से प्रदेश भर में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। आज शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले 48 घंटे तक मौसम सक्रिय रहेगा, हालांकि दो दिन बाद वर्षा की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है। बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश जिलों में व्यापक बारिश दर्ज की गई, वहीं कई स्थानों पर अति भारी वर्षा भी हुई। दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 30–40 किमी/घंटे की तेज़ हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दूसरी ओर प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव समेत अन्य जिलों में मध्यम वर्षा की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात सक्रिय है। एक अन्य द्रोणिका अरब सागर से छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है। इसके वजह से प्रदेश भर में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। राजधानी रायपुर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश की पूरी संभावना है। तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल