बशिष्ठ में विदेशी सिगरेट जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
विदेशी सिगरेट के साथ गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीर।


गुवाहाटी, 26 जुलाई (हि.स.)। बशिष्ठ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की है। ये सिगरेट मेघालय से गुवाहाटी लाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन सिगरेट को असम में जीएसटी चोरी करके बेचने की योजना थी।

पुलिस ने इस मामले में बिहार के तीन तस्करों – राजकुमार यादव, अजय कुमार और राम गेंग राम को गिरफ्तार किया है। इन सभी को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स से बिहार ले जाते समय बशिष्ठ पुलिस ने विदेशी सिगरेटों के साथ धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से 1,20,000 रुपये नकद भी बरामद किया है।

तस्करी में इस्तेमाल की जा रही वाहन – एमएल 05 एबी 3790 नंबर की चारपहिया गाड़ी को भी जब्त किया गया है। फिलहाल तीनों आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश