कोचिंग संचालक पर पुरानी रंजिश में जानलेवा हमले की कोशिश
अररिया फोटो:कोचिंग संचालक की फाइल तस्वीर


अररिया, 26 जुलाई(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण में शनिवार को कोचिंग संचालक नौशाद अहमद पर जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

इस घटना को लेकर पीड़ित कोचिंग संचालक ने फारबिसगंज थाना में एक लिखित आवेदन देकर चार लोगों पर हमला करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या दो के 31 वर्षीय नौशाद अहमद ने अपने आवेदन में बताया कि शनिवार की सुबह करीब सवा दस बजे जब वह अपनी कोचिंग क्लास से पढ़ाकर घर लौट रहा था।पहले से घात लगाए रविदा खातून, मो. फारून, मो. राजा और मो. इमरोज ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगा।

मुख्य आरोपी रविदा खातून ने जेल जाने के लिए पीड़ित को जिम्मेदार ठहराते हुए बदले की भावना से गाली देते हुए धमकी दी और कहा कि अब उसे कोई नहीं बचा पाएगा। इसके बाद मो. फारून ने मो. राजा को उकसाया और राजा तथा इमरोज ने तलवार निकालकर नौशाद पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से वह बाल-बाल बच गया।

पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगली बार देखते ही गोली मार देंगे। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।पीड़ित ने अपने और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मामले पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच कर समुचित कार्रवाई करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर