Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण शनिवार को खरकई और स्वर्णरेखा नदियों के जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि हुई है। इससे निचले और तटीय इलाकों में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस आपदा से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।
प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बागबेड़ा के नया बस्ती इलाके में जलभराव से घिरे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। स्थानीय प्रशासन की सहायता से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इससेअब तक कई परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
इधर, जिले के सभी प्रखंडों में प्रशासनिक पदाधिकारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं और जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई जा रही है। पटमदा प्रखंड के पटमदा गांव में एक विधवा महिला का घर बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर तत्काल उसे तिरपाल प्रदान किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निर्देश दिया है कि नगर निकाय और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहें और स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी हाल में जनहानि न हो और प्रभावितों को हर जरूरी सहायता समय पर मिले।
आम लोगों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और नदियों के किनारे जाने से बचें। संभव हो तो ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर रहें। सजग रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक