Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 26 जुलाई (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा मौके से भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी सुरेन्द्रपाल सिंह ने शनिवार काे बताया कि यह मुठभेड़ देर रात करीब दाे बजे फतेहगंज पश्चिमी के झुमका तिराहा के पास हुई। पुलिस हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दाैरान पुलिस ने एक बाइक को रोकने का प्रयास किया ताे बाइक पर सवार युवकाें ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गाेली चलायी, जिसमें सतुईया निवासी अवधेश सिंह (24) घायल हाे गया।इस दाैरान उसका साथी विष्णु कश्यप जाे भाग रहा था, पुलिस ने उसे दबाेच लिया। वहीं, तीसरा बदमाश महेन्द्र सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई बाइक, 4300 साै रुपये नकद, 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ में आरोपिताें ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले औंध पेट्रोल पंप के पास एक युवक से मारपीट कर बाइक और मोबाइल छीना था। इसके अलावा एक महीने पहले ट्यूलिया अंडरपास के पास एक महिला से सोने का कुंडल भी लूट चुके हैं, जिसे 10 हजार रुपये में बेचा था। रामद नकदी उसी रकम का हिस्सा है। लूटा गया मोबाइल उनका तीसरा साथी महेन्द्र सिंह अपने पास रखे हुए है।पुलिस ने घायल काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार