डाकुवा दुबराज पूर्ति का बारिश में गिरा घर
बारिश से घर ढहा


पश्चिम सिंहभूम, 26 जुलाई (हि.स.)। लगातार दो दिन की मूसलधार बारिश से क्षेत्र में कई जगहों पर नुकसान हुआ है। कहीं दीवारें गिरीं तो कहीं पुलिया बह गईं। इसी दौरान जगन्नाथपुर प्रखंड के क्लाईया पंचायत स्थित गांव पूर्ति दिघया से खबर सामने आई है कि ग्रामीण डाकुवा दुबराज पूर्ति का घर तेज बारिश और बगल में बने बड़े नाले के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

शनिवार को बारिश के चलते नाला पूरी तरह भर गया और पानी का बहाव इतना तेज था कि घर उसकी चपेट में आ गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दुबराज पूर्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में सो रहा था। गनीमत रही कि हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि घर का एक हिस्सा पूरी तरह गिर गया है।

घटना की जानकारी कांग्रेस महिला विंग की बेलमती बोबोगा और परिता हेंब्रम ने असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी को दी। सूचना मिलते ही सूरज मुखी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मामले की जानकारी विधायक सोनाराम सिंकू और प्रशासन के संबंधित पदाधिकारियों को दी। आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही जांच कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक