लगातार बारिश से जरागुटु पुलिया धंसी, 40 गांवों का संपर्क टूटा
बाढ़ से ध्वस्त पुल


पश्चिम सिंहभूम, 26 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। गुदड़ी प्रखंड को खूंटी जिले के रनिया प्रखंड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित जरागुटु पुलिया शनिवार को धंसकर टूट गई, जिससे क्षेत्र के करीब 40 गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया है।

इस पुलिया के माध्यम से गुदड़ी के तीन पंचायतों के ग्रामीण जरूरी काम और खरीदारी के लिए रनिया बाजार जाया करते थे। साथ ही स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से रनिया और सोदे के स्कूलों में पढ़ने जाते थे, जिससे अब उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण अब उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

इधर, जिले के चक्रधरपुर से गोइलकेरा, मनोहरपुर होते हुए ओडिशा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी बारिश ने स्थिति विकट बना दी है। सोनुआ, झड़गांव और चांदीपोस क्षेत्र में पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे यात्रियों और मालवाहक वाहनों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है।

बारिश के कारण पूरे इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और प्रशासन अब तक सिर्फ स्थिति का जायजा लेने तक ही सीमित है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द वैकल्पिक मार्ग और पुलिया की मरम्मत की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक