Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 26 जुलाई (हि.स.)। तीसरे बिहार राज्य टेबल टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन प्रतियोगिता में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। विभिन्न वर्गों में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
अंडर-17 बॉयज़ फाइनल में पटना के एकलव्य शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए कुमार दिव्यदर्श (पटना) को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में एकलव्य ने भाविष्य सिंह (पटना) को हराया, जबकि कुमार दिव्यदर्श ने आयुष मिश्रा (पटना) को मात दी थी।
अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में कुमारी अनन्या (पटना) और नयवा लक्ष्मी (पटना) ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। कुमारी अनन्या ने नूपुर बनर्जी (पटना) को हराया, वहीं नयवा ने निलांजना शर्मा (मुज़फ़्फ़रपुर) को हराया।
अंडर-19 बॉयज़ वर्ग में कविष साहू (मुज़फ़्फ़रपुर) ने भाविष्य सिंह (पटना) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि एकलव्य शर्मा (पटना) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुमार दिव्यदर्श को हराकर दिन का अपना दूसरा फाइनल मुकाबला सुनिश्चित किया।
अंडर-19 गर्ल्स सेमीफाइनल में कुमारी अनन्या (पटना) ने नूपुर बनर्जी (पटना) को हराया और निलांजना शर्मा (मुज़फ़्फ़रपुर) ने आर्ना साविनी (मुज़फ़्फ़रपुर) को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
आयोजकों और दर्शकों ने खिलाड़ियों के खेल और उनके जज़्बे की सराहना की। आयोजन समिति के एक सदस्य ने कहा, “बिहार में टेबल टेनिस की प्रतिभा तेजी से उभर रही है। एकलव्य शर्मा और कुमारी अनन्या जैसे खिलाड़ी भविष्य के सितारे बन सकते हैं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह