Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- एसआईटी टीम ने आरटीओ की मदद से कार की स्पीड पता करने की कोशिश की
गांधीनगर, 26 जुलाई (हि.स.)। राजधानी गांधीनगर में रायसन से रांदेसन जानेवाली सर्विस रोड पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे ने लोगों को अहमदाबाद हादसे की याद दिला दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपित हितेश पटेल को पकड़ लिया और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर से निकलने के बाद इस हादसे को अंजाम दिया। वहीं शनिवार को आरोपित हितेश पटेल को गांधीनगर कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई, जिसे कोर्ट ने उसकी 5 दिन की रिमांड मंजूर कर दी।
गांधीनगर के रांदेसन के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी थी। इस भीषण हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हंसाबेन रोहितकुमार वाघेला (56) और नितिनभाई प्रतापभाई वसा (63) के रूप में हुई है, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रमुख रवि तेजा वासम शेट्टी और गांधीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के महापौर सहित टीम मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी हासिल की।
इस पूरे मामले में डीएसपी डी.टी. गोहिल के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। आज एसआईटी टीम ने आरटीओ और टाटा कंपनी के इंजीनियरों को बुलाकर गाड़ी की गति का पता लगाने की कोशिश की। हालांकि अभी तक सही गति का पता नहीं चल सका, जिसके चलते एफएसएल की मदद ली गई। दूसरी ओर, यह बात सामने आई है कि हितेश पटेल का आपराधिक इतिहास रहा है। उसने रायसन में रहने वाली अपनी प्रेमिका के घर से निकलकर एक दुर्घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में इन्फोसिटी के पीआई वी.आर. खेर ने बताया कि आरोपित की सात दिन की रिमांड मांगी गई थी। अदालत ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की है। इस दौरान आरोपित हितेश की कार की गति, दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति हितेश की कोई दुर्भावना थी या नहीं, इसके अलावा उसकी प्रेमिका सहित उसके आपराधिक इतिहास का विवरण भी खंगाला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad