Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेंगलुरु, 26 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के चंदावल स्थित गुरुदेव गो रक्षा सेवा समिति द्वारा बेंगलुरु के ऐतिहासिक मैदान अमर महल परिसर में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीमार, घायल एवं दुर्घटनाग्रस्त गौमाताओं की चिकित्सा और सुरक्षा हेतु जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर ज्योतिर्मठ (उत्तराखंड) एवं द्वारका शारदा पीठ (गुजरात) के जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के परम शिष्य ब्रह्मचारी संत स्वामी रामानंद जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामीजी ने कहा, गौ सेवा देवपूजा के समान है। मैंने अपने शरीर, मन और जीवन को पूरी तरह से गौमाता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।
भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और उन्होंने गौसेवा के महत्व को हृदयंगम किया। कार्यक्रम के अंतर्गत गौसेवा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विशेष अभियान भी चलाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा