कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर बोले बीजेडी विधायक अरुण साहू, बीजेपी ने दिया कड़ा जवाब
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर बोले बीजेडी विधायक अरुण साहू, बीजेपी ने दिया कड़ा जवाब


भुवनेश्वर, 26 जुलाई (हि.स.)। ओडिशा में बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाए जा रहे संभावित अविश्वास प्रस्ताव पर राजनीति तेज हो गई है। बीजेडी विधायक डॉ. अरुण साहू ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को सीधे तौर पर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा सत्र बुलाने से भी डर रही है और खासकर महिलाओं पर हो रही हिंसा के मुद्दे पर बैकफुट पर आ गई है।

बीजेडी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी विश्वास, अविश्वास, शासन और समग्र स्थिति समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बीजेडी खुद अविश्वास प्रस्ताव लाएगी या कांग्रेस के प्रस्ताव को समर्थन देगी।

अरुण साहू ने कहा कि बीजेपी हमें अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दे रही है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले विधानसभा सत्र तो बुलाएं। विधानसभा में आमना-सामना होगा। यह सत्र 1 अगस्त को बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन खबर है कि अब सरकार इसे सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में बुलाने की सोच रही है। राज्यभर में सरकार के खिलाफ जो नकारात्मक जनमत है, वही असली अविश्वास प्रस्ताव है।

दूसरी ओर, दिल्ली से लौटने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने विपक्ष के इस कदम पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का पूरा अधिकार है और अगर ऐसा होता है तो बीजेपी पूरी तरह तैयार है।

सामल ने कहा कि विपक्षी दल को संविधान के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाने का अधिकार है। कांग्रेस यह प्रस्ताव ला सकती है और बीजेडी उसका समर्थन कर सकती है। हमारी पार्टी विधानसभा में इस प्रस्ताव का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो