Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वीर अमर शहीदों के शौर्य को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल में शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अगुवाई में पार्टी नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कूड़ाघाट चौराहे पर स्थित शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान माहौल भारत माता की जय के जयकारे से गूंज उठा। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने देश की रक्षा के उनके बलिदान को याद करते हुए प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पार्षद रणंजय सिंह जुगनू, नन्हें सिंह, राजा यादव, मनोज निषाद, महानगर उपाध्यक्ष रमेश प्रताप गुप्ता, सुधाकर यादव, सर्वदीप सिंह, उपेंद्र सिंह, अजय राय, शिवेंद्र गौड़, पद्माकर शुक्ला, विनय सिंह, बृज किशोर राय, अभिलाष शाही, धर्मेंद्र पासवान, सत्यप्रकाश कन्नौजिया, विशाल निषाद, राजन गुप्ता, विशाल गुप्ता, अजीत निषाद, कोमल, राजेश गुप्ता, दयानंद साहनी, संतोष निषाद आदि भाजपा नेताओं ने अमर शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय