अंबिकापुर: बलवा कांड के आरोपी अब तक फरार, ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर पुलिस को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण


अंबिकापुर, 26 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुतुरमा में मोटर पार्ट्स दुकान में हुई मारपीट की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। मामूली लेनदेन के विवाद से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते हिंसक झड़प और बलवा में तब्दील हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद अब तक हमले के आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे नाराज ग्रामीणों ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

क्या है पूरा मामला?

ग्राम गुतुरमा सरईपारा निवासी अमन गुप्ता एवं उनके भाई मिथुन गुप्ता की नेशनल हाईवे-43 के किनारे मोटर पार्ट्स और बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। जानकारी के अनुसार, करीब तीन माह पूर्व दीपक पैंकरा नामक युवक ने अपनी बाइक की मरम्मत के लिए दुकान में संपर्क किया था। मिस्त्री द्वारा मरम्मत का खर्च ₹20,000 बताया गया, जिस पर दीपक ने ₹5,000 एडवांस जमा कर बाकी राशि बाद में देने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद न तो शेष राशि दी गई और न ही बाइक की मरम्मत शुरू हुई।

20 जुलाई को दीपक कुछ साथियों के साथ दुकान पहुंचा और विवाद करने लगा, जिसे समझाइश देकर शांत कराया गया। लेकिन 24 जुलाई को दीपक फिर से 10-12 युवकों के साथ दुकान पहुंचा और विवाद शुरू कर दिया। उस समय अमन घर पर भोजन कर रहे थे, तो दुकान के मिस्त्री ने उन्हें सूचना दी। इसके बाद अमन के भाई मिथुन दुकान पहुंचे और फिर दोनों पक्षों में बहस तेज हो गई।

कुछ देर में अमन भी दुकान पहुंचे, तभी दीपक के साथ आए युवकों ने दोनों भाइयों पर एकतरफा हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के दौरान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, तो आरोपित युवक भागने लगे। इसी दौरान दोनों भाइयों ने भी जवाबी हमला करते हुए भाग रहे युवकों में से कुछ को पीट दिया। घटना में दोनों पक्षों के कई युवक घायल हुए हैं।

दोनों पक्षों पर एफआईआर, आरोपी अब तक फरार

पुलिस ने अमन गुप्ता की शिकायत पर दीपक पैंकरा, दिनेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजा गुप्ता, अनुक, आयुष गुप्ता, जगदेव पैंकरा समेत अन्य के खिलाफ धारा 294, 351(2), 115(2), 191(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं अनुक रवि की शिकायत पर अमन गुप्ता और मिथुन गुप्ता पर धारा 294, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद सभी आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

दिनदहाड़े हुई इस मारपीट की घटना से क्षेत्रवासी भयभीत हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने सीतापुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी गौरव पांडेय को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि 20 से अधिक युवक शराब के नशे में दुकान में घुसकर जिस तरह से हमला किए, वह गंभीर चिंता का विषय है। अगर इन पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं।

थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि घटना गंभीर है और दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस विधिक सलाहकारों से चर्चा कर रही है ताकि आरोपितों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह