हरियालो राजस्थान के तहत कृषि विश्वविद्यालय करेगा डेढ़ लाख पौधों का रोपण
jodhpur


हरियालो राजस्थान के तहत कृषि विवि करेगा डेढ़ लाख पौधों का रोपण

पारदर्शिता के लिए पौधों की होगी जियो टैगिंग, हरियालो राजस्थान ऐप पर अपलोड होगी जानकारी

जोधपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान सरकार की पहल पर चल रहे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के मौके कृषि विश्वविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर कृषि विश्वविद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुल सचिव निशु कुमार अग्निहोत्री ने की।

बैठक के दौरान कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों, महाविद्यालयों, अनुसंधान केन्द्रों एवं उपकेन्द्रों के सदस्य विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक को संबोधित करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि धरा को हरा भरा करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान को विश्वविद्यालय के सभी इकाइयों के अधिकारी मिशन मोड में पूरा करें ताकि हरियाली तीज के दिन अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के इस अभियान से जुड़े सभी मापदंडों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित की जाए। कुलसचिव ने बताया कि इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय को डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाई परिसरों की अतिरिक्त अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ को भी सहभागी बनाए।

प्रत्येक इकाई पर 10 से 5 हजार पौधे

बैठक में मौजूद उप कुल सचिव डॉ प्रदीप पगारिया ने कहा कि विभिन्न इकाइयों पर 10 हजार से लेकर 5 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न छायादार, सजावटी, फल सहित औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हरियाली तीज के दिन प्रत्येक इकाई पर 200 पौधें लगाएं जाएंगे। पौधों को जियो टैग किया जाएगा और इनकी जानकारी हरियालो राजस्थान ऐप पर अपलोड की जाएगी ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे और हर पौधे का रिकॉर्ड रखा जा सके। हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर राज्य सरकार ने आगामी 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। सरकार के इस लक्ष्य को पूर्ण सहभागिता देने के लिए कृषि विश्वविद्यालय पूरी लग्न एवं सक्रियता के साथ पौधारोपण अभियान में जुट गया है। साथ ही पौधे की समुचित देखभाल भी सुनिश्चित करवाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश