Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अग्रवाल समाज ने ’चिंता मुक्त जीवन की ओर’ कार्यशाला का किया आयोजन
प्रयागराज, 26 जुलाई (हि.स.)। अग्रवाल समाज, प्रयागराज (पंजी.) के तत्वावधान में “चिंता मुक्त जीवन की ओर” विषयक विशेष कार्यशाला शनिवार को जीरो रोड स्थित एक होटल में हुई। मुख्य वक्ता मित्र जीव ने अपने संदेश में कहा कि चिंता छोड़कर वर्तमान में जीना ही सच्चे सुख और शांति की राह खोलता है। दैनिक जीवन की चिंताओं से मुक्त और खुशहाल जीवन जीने का सबसे सशक्त मार्ग है-वर्तमान में जीना और आत्मिक शांति को अपनाना।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ। समाज के सैकड़ों सदस्यों ने भागीदारी की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता मित्र जीव (मैत्रेय दादाश्रीजी के शिष्य) ने उपस्थितजनों को ध्यान, मानसिक स्वच्छता और सकारात्मक सोच के व्यावहारिक उपाय सरलता से समझाया। उन्होंने बताया कि उनके अनुभवजन्य उद्बोधन ने सभी को भीतर से सशक्त और सकारात्मक बने रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को आत्म-कल्याण एवं सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए मानसिक स्वास्थ्य अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारा, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा कि समाज के सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी एवं उत्साह ही आयोजन की सफलता का आधार है। भविष्य में भी समाज कल्याण के लिए इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, महामंत्री अभिषेक मित्तल, युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल, कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल, महामंत्री वैभव गोयल, महिला मंडल अध्यक्ष मोना अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वेता पोद्दार, कोषाध्यक्ष सुनीता पोद्दार, महामंत्री सलोनी अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र