Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 26 जुलाई (हि.स.)। बिरसा कॉलेज में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी इकाई ने शनिवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष एवं स्वच्छता व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की गई है। जिला संयोजक पवन कुमार ने बताया कि बिरसा कॉलेज, खूंटी में हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन उन्हें बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
परिषद की ओर से प्रस्तुत मांग पत्र में स्वच्छ पेयजल के लिए वाटर कूलर फिल्टर की व्यवस्था, छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था, पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने और पठन-पाठन कक्षों को सुदृढ़ करने की मांग की गई है। साथ ही जर्जर कक्षों की मरम्मत एवं स्मार्ट क्लास की व्यवस्था और कॉलेज परिसर में नियमित सफाई एवं कचरा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की गई है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस अवसर पर एबीवीपी के रांची विभाग संयोजक प्रकाश टूटी, नगर मंत्री अशोक टूटी, सुखराम, करुणा, अनमोल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा