Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 26 जुलाई (हि.स)। शहर में दिनदहाड़े एक युवक पर ब्लेड से हमला होने से सनसनी मच गई। घटना शनिवार दोपहर फूलबाड़ी में घटी है। घायल युवक का नाम कुलदीप दत्त है। युवक राजगंज ब्लॉक के भुटकी का रहने वाला है। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि घटना के बाद हमलावर युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर एनजेपी थाने की पुलिस को सौंप दिया है। चश्मदीदों के अनुसार, दोपहर को चार दोस्त एक छोटे वाहन में सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे। तभी फूलबाड़ी इलाके में एक अनजान युवक अचानक वाहन के सामने आ गया जिसे देख चालक ने वाहन रोक दिया। आरोप है कि वाहन में बैठे कुलदीप जैसे बाहर निकला आरोपित युवक ने अचानक उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में कुलदीप के सिर और कान पर गहरी चोट आई है। घटना में वह पूरी तरह लहूलुहान हो गए। आनन-फानन में उसके दोस्त उसे लहूलुहान हालत में तुरंत फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां युवक इलाजरत है। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित युवक को पकड़कर एनजेपी थाने की पुलिस को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार