Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 26 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में प्रतियोगी परीक्षाओं के तनाव और परिवहन जोखिमों
के बीच एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह सीईटी परीक्षा देने जा रही एक
महिला की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो गई। यह हादसा न केवल एक प्रतिभाशाली
युवती का जीवन लील गया, बल्कि उसके परिवार के भविष्य पर भी गहरी चोट छोड़ गया।
रेवाड़ी जिले के भाड़ावास गांव निवासी अंजना (उम्र लगभग 25
वर्ष) शनिवार को अपने पति प्रदीप, 10 महीने की बेटी याश्विन और देवर सिद्धार्थ के साथ
सोनीपत सीईटी परीक्षा केंद्र जा रही थी। अंजना का परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय, सोनीपत में था। सुबह लगभग 3 बजे वे कार से रवाना हुए, प्रदीप कार चला रहा
था। सुबह करीब पौने छह बजे खरखौदा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग
334बी पर ड्रेन नंबर 8 के निकट एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए। कार चला रहे प्रदीप ने
बचाव का प्रयास किया, लेकिन कार का संतुलन बिगड़ गया और वह 15 फीट ऊंची रेलिंग तोड़ते
हुए सर्विस लेन में पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और चारों
को बाहर निकाल कर खरखौदा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
हालत गंभीर होने के कारण अंजना, याश्विन और सिद्धार्थ को रोहतक
पीजीआई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान अंजना की मृत्यु हो गई। प्रदीप और सिद्धार्थ
को हाथ-पैर में चोटें आई हैं, किंतु उनकी स्थिति अब स्थिर है। अंजना मूल रूप से राजस्थान के कोटकासिम की रहने वाली थीं और
दो वर्ष पूर्व प्रदीप से विवाह हुआ था। यह हादसा न केवल एक होनहार महिला परीक्षार्थी
की मृत्यु का कारण बना, बल्कि पूरे परिवार के जीवन को झकझोर कर रख गया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना