चारगांव नाला पार करते तेज बहाव में बहा ग्रामीण, नहीं मिला सुराग
चारगांव नाला पार करते तेज बहाव में बहा ग्रामीण


कोंड़ागांव, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के चारगांव के समीप एक ग्रामीण नाला पार करते समय तेज बहाव में बह गया। यह घटना गुरुवार शाम लगभग 5 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मथनी बेड़ा निवासी बोरझी पोयाम जिला मुख्यालय से लौटते वक्त चारगांव के पास नाला पार कर रहा था, तभी तेज बहाव में संतुलन खो बैठा और बह गया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे मिलने पर नगर सेना और आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान लगातार जारी है, लेकिन अब तक लापता ग्रामीण का कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि भारी बारिश और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने के चलते नदी नाले पार करने से बचें तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे