कूलर चालू करने के दाैरान करंट की चपेट में आकर छात्रा की माैत
कूलर चालू करने के दाैरान करंट की चपेट में आकर छात्रा की माैत


बिलासपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के काेनी थानांतर्गत सेमरताल में 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आज शनिवार काे स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से जानकारी के अनुसार, कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल निवासी रमेश धीवर की 11 वर्षीय बेटी दीपा धीवर कक्षा छठवीं में पढ़ती थी। शुक्रवार शाम दीपा कूलर चालू करने के लिए प्लग लगा रही थी, तभी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल