Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। बस्तर संभाग में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण जगदलपुर से दंतेवाड़ा जाने वाले मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर महिंद्रा शोरूम के आगे स्थित शिव मंदिर के समीप एक विशाल पेड़ बीती रात धराशाही हो गया, जिससे रात में ही जाम की स्थिति बन गई। जिसके बाद सुबह जब आस-पास के लोगों ने उस पेड़ के कुछ हिस्से को काटकर मार्ग तो चालू कराया, लेकिन अभी भी पेड़ का आधा हिस्सा सड़क तक फैला हुआ है। आज शनिवार सुबह इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की कतार लग रही है। फिलहाल अभी तक उस पेड़ के बचे हिस्सों को नहीं हटाया गया है। जिससे कि मार्ग पर लोगों को अभी भी आंशिक जाम की स्थिति को झेलना पड़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे