Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 26 जुलाई (हि.स.)। हुगली जिले की चुंचुड़ा थाने की पुलिस ने उत्तरपाड़ा और बैंडेल में हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं के सिलसिले में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अजीत मंडल, रोहन दास, गुड्डू स्वामी और राज सात्रा उर्फ विक्टर शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 18 जुलाई की रात हावड़ा के व्यवसायी रोहित साव से उत्तरपाड़ा स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन से मोबाइल लूट लिया गया था। पीछा करने के दौरान व्यवसायी घायल हो गए थे। इसी दिन बैंडेल के कैलास नगर में अनुषा राय नामक एक युवती से भी एक बाइक सवार ने बैग छीन लिया था, जिसमें मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार, पैन कार्ड और घर की चाबी थी।
पुलिस ने गुप्त सूत्रों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चारों को गिरफ्तार किया और इनके पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि लूटे गए मोबाइल अपराधी अजीत मंडल को बेचते थे, जो बाद में उन्हें अन्य जगहों पर खपाता था।
पुलिस ने चारों आरोपितों को शनिवार को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया। प्रशासन का मानना है कि पूछताछ के दौरान इनके गिरोह से जुड़ी और भी अहम जानकारियाँ सामने आ सकती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय