Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वीरांगनाएं व वीर सैनिकों को किया सम्मानित, प्रतीकात्मक युद्ध को किया जीवंत, टाइगर हिल पर फहराया तिरंगा
जोधपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ शनिवार को रेजिडेंसी रोड गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर मनाई गई। इस दौरान यहां आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार सैनिक कल्याण विभाग जोधपुर द्वारा शहीद स्मारक पर 26वां कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित, ब्रिगेडियर विज्यन्त यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दलीपसिंह खंगारोत द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कारगिल शहीद वीरांगना संतोष देवी पत्नी शहीद कालुराम जाखड़, कारगिल युद्ध विकलांग हवलदार हाथीराम, हवलदार सोहनलाल, कारगिल के गौरव सैनानी हवलदार पूरणसिंह, नायक गोविन्दसिंह राठौड़, हवलदार सम्पत गिरी, हवलदार ओमप्रकाश गौड़ एवं उपस्थित शहीद आश्रित को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वहीं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित अभिनव कार्यक्रम ऑपरेशन विजय- कारगिल में युद्ध का अद्भुत और रोमांचकारी जीवंत प्रदर्शन किया गया। यह आयोजन शहर की आठ किमी में फैली पहाडिय़ों में हुआ, जिन्हें कारगिल युद्ध की प्रमुख चोटियों टाइगर हिल, तोलोलिंग, चोरबाटला और जुबेर हिल के रूप में रूपांतरित किया गया था। इस ऐतिहासिक युद्ध के पुन: मंचन में लगभग आठ सौ एनसीसी कैडेट्स, बीएसएफ, नागरिक सुरक्षा बल, स्काउट्स और एनआईएफ के युवाओं ने भाग लेकर भारतीय सैनिकों की भूमिका में अद्भुत प्रदर्शन किया। बीएसएफ की जवानों ने दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त करते हुए टाइगर हिल तक पहुंचीं, जहाँ पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहराया गया। महानगर अध्यक्ष एवं प्रचार प्रमुख वरुण धनाडिया व प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि टाइगर हिल पर बीएसएफ के जवानों ने विशेष रूप से युद्ध दृश्य को जीवंत किया। कार्यक्रम में भारतीय सेना के रूप में कुल 12 टुकडिय़ाँ शामिल थीं। हर टुकड़ी में 60 युवा सैनिकों की टीम रही, जिन्होंने वर्दी कार्यक्रम में बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग, सीमा जनकल्याण परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुरलीधर, क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निम्बाराम, राज्य मंत्री केके बिश्नोई, नरपत सिंह राजपुरोहित कर भी विशेष सम्मान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश