Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में थाना कटघर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात काे एक युवक ने अपने दाे दाेस्ताें की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आराेपित की तलाश में जुट गई है।
गुलाबबाड़ी में थाना गलशहीद निवासी शाहनवाज उर्फ बबलू और जुनैद की बीती देर रात चाकू से गाेदकर हत्या कर दी गई। असातलपुरा निवासी फईम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे उसके भाई शाहनवाज उर्फ बबलू को इलाके में ही रहने वाले जुनैद और सारिक अपने साथ बुलाकर ले गया था। गुलाबबाड़ी चुंगी पर शराब के ठेके पर शराब पीने के बाद सारिक ने शाहनवाज और जुनैद से रुपयों को लेकर विवाद किया। इसके बाद सारिक ने शाहनवाज और जुनैद पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें शाहनवाज की मौके पर ही मौत, जबकि जुनैद गंभीर रूप घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर शाहनवाज और जुनैद के परिजन मौके पर पहुंच गए। जुनैद को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दाैरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने शनिवार काे बताया कि परिजनाें की तहरीर पर सारिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तारी की जाएगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल