फतेहाबाद में पहले दिन 18027 परीक्षार्थियों ने दी सीईटी की परीक्षा, 1091 रहे गैरहाजिर
फतेहाबाद। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की हुई जांच।


फतेहाबाद। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए लाइन में खड़े परीक्षार्थी।


फतेहाबाद। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक करते ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी।


फतेहाबाद। परीक्षा केंद्रों के बाहर अपना रोल नंबर चेक करते परीक्षार्थी।


फतेहाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। फतेहाबाद जिला में शनिवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई गई सीईटी परीक्षा को लेकर 31 स्थानों पर बनाए गए 38 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दोनों सत्रों में कुल 19118 परीक्षार्थियों में से 18027 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1091 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीईटी परीक्षा की सुबहकालीन सत्र में कुल 9559 परीक्षार्थियों में से 9005 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 554 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। इसी प्रकार से सायंकालीन सत्र में कुल 9559 परीक्षार्थियों में से 9022 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी जबकि 537 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला में 27 जुलाई को भी 31 स्थानों पर बनाए गए 38 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी सीईटी की परीक्षा होगी। इस दिन प्रत्येक शिफ्ट में 9559 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि सुबहकालीन सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.45 बजे आयोजित होगी। इसी प्रकार से सायंकालीन सत्र की परीक्षा 3.15 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के संचालन में किसी प्रकार की कमी ना रहे। सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा