Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की उत्तर रेंज-II की टीम ने ड्रग्स तस्करी के मामले में वांछित अपराधी विजय उर्फ फौजी उर्फ सोनू को रोहतक (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है। यह अपराधी वर्ष 2021 में दिल्ली-एनसीआर में गांजा तस्करी के एक संगठित गैंग का हिस्सा था और लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार विजय को वर्ष 2023 में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। डीसीपी के अनुसार दो सप्ताह पूर्व क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि विजय उर्फ फौजी वर्तमान में गांव भलौत, रोहतक (हरियाणा) के पन्ना नवादा इलाके में छिपकर रह रहा है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित की तलाश के लिए तकनीकी निगरानी शुरू की गई। लगातार प्रयासों और निगरानी के बाद आरोपित की मौजूदगी की पुष्टि हुई और टीम ने उसे गांव भलौत, रोहतक से गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि वह 16-17 सितंबर 2021 की रात आंध्र प्रदेश से दिल्ली गांजा तस्करी के लिए आया था। वे दो वाहनों में कुल 5-6 लोग थे। एक स्कॉर्पियो में गांजा था और दूसरी आई-20 कार स्कॉर्पियो को सुरक्षित मार्ग दिखा रही थी। द्वारका के पास पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस ने गांजा ले जा रही स्कॉर्पियो को जब्त कर उसमें सवार तीन आरोपितों को पकड़ लिया जबकि विजय और उसके अन्य साथी आई-20 कार से भाग निकले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी