Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिले की विदेशी सेल ने जहांगीर पुरी थाना क्षेत्र से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित किन्नर वेश धारण कर दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे। जांच में सामने आया कि ये दोनों व्यक्ति दिन के समय सार्वजनिक स्थलों पर भीख मांगते थे और रात के समय परफिलिक (यौन विकृति से जुड़ी) गतिविधियों एवं छोटे-मोटे अपराधों में संलिप्त थे।
उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार जिले की विदेशी प्रकोष्ठ को गुप्त सूचना मिली थी कि जहांगीर पुरी क्षेत्र में देर रात कुछ संदिग्ध लोग घूमते हुए देखे जा रहे हैं, जोकि बांग्लादेशी नागरिक हो सकते हैं। सूचना को पुख्ता कर एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने देर रात भलस्वा डेयरी फ्लाईओवर के नीचे गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने खुद को महिला बताया, लेकिन उनके हाव-भाव व चाल-ढाल पर संदेह होने के कारण उन्हें थाने लाकर गहन पूछताछ की गई।
डीसीपी के अनुसार जब उनके मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें बांग्लादेश के विभिन्न स्थानों की तस्वीरें और इंस्टाग्राम पर संदिग्ध गतिविधियों के प्रमाण मिले। मोबाइल में प्रतिबंधित आईएमओ ऐप भी इंस्टॉल मिला, जिसका उपयोग आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय संचार के लिए किया जाता है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद रईसुल इस्लाम राहत उर्फ तनिशा मंडल और मोहम्मद इब्राहिम हवलदार उर्फ अभा मंडल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश के नागरिक हैं और अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। अपनी पहचान छिपाने के लिए उन्होंने सर्जरी करवाई थी, जिससे उनका शारीरिक स्वरूप महिला जैसा हो गया। वे भारी मेकअप करते थे, साड़ी या सलवार-कमीज़ पहनते थे। आगे पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दिन में मंदिरों, ट्रैफिक सिग्नलों और मेट्रो स्टेशनों आदि पर भीख मांगते थे और रात में पार्कों व सुनसान क्षेत्रों में जाकर आपत्तिजनक यौन गतिविधियां करते थे। इसके अतिरिक्त वे कूड़ा बीनने और चोरी जैसे अपराधों में भी लिप्त थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी