Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली को गैंगवॉर और अवैध हथियारों से मुक्त करने के लिए द्वारका पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘नो गन, नो गैंग’ अभियान के तहत द्वारका जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। द्वारका जिले के जाफरपुर कालां पुलिस टीम ने एक पिकेट के दौरान 3 शातिर हथियार तस्करों को दबोच लिया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपितों की पहचान बवाना निवासी दिनेश कुमार मान (42), पानीपत हरियाणा निवासी देवेंद्र उर्फ शूटर (40) और गांव मित्राऊ नजफगढ़ निवासी नवीन खाती (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से एक पिस्टल, तीन देशी कट्टे और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपिताें में से एक देवेंद्र उर्फ शूटर पर हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत पहले से 13 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि दूसरा आरोपित दिनेश मान पर भी हत्या का मामला चल रहा है।
डीसीपी के मुताबिक 17 जुलाई रात करीब 10:25 बजे सुरहेड़ा मोड़ मुख्य ढांसा रोड पर जांच के दौरान एक आई-20 कार को रोकने की कोशिश की गई। कार में बैठे दो लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें मौके पर ही दबाेच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल, दाे देशी कट्टे और 23 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपिताें ने खुलासा किया कि उन्होंने ये हथियार गांव मित्राऊके रहने वाले गैंगस्टर नवीन खाती से खरीदे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपिताें की निशानदेही पर नवीन खाती बीतीदेर रात घर से धर दबोचा। उसके पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किए गए। जांच में पता चला है कि नवीन खाती पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी