वन विभाग ने की 'युवान' वालंटियर कार्यक्रम की शुरुआत
वन विभाग ने की 'युवान' वालंटियर कार्यक्रम की शुरुआत


बलौदाबाजार, 25 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला के वनमण्डल द्वारा युवाओं को प्रकृति से जोड़ने और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की गई है। इसके तहत आज शुक्रवार को 'युवान' (युवा+वन) कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसमें युवाओं को 'युवान वालंटियर' के रूप में तैयार कर वन,वन्यप्राणियों और जैव विविधता के संरक्षण कार्य से जोड़ा जाएगा।

वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि, 'युवान' वालंटियर कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को वन, वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण में आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम युवाओं को वनों और वन्यजीवों के महत्व से अवगत कराने के साथ ही उन्हें वन्यजीव व पर्यावरण सुरक्षा के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्पदंश से बचाव, सांपों के रेस्क्यू और उनके संरक्षण हेतु एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

वन विभाग द्वारा चयनित युवान वालंटियरों को आवश्यकतानुसार समय-समय पर प्रशिक्षण, फील्ड विजिट (क्षेत्रीय भ्रमण) और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। जिले के सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत और इच्छुक छात्र-छात्राओं क़ो इस कार्यक्रम के साथ जुड़ने के लिए अपील की गई है,साथ ही इस संबंध में महाविद्यालय एवं विद्यालयों के प्राचार्य को पत्र लिखा गया है।

वन विभाग की यह पहल न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तिगत विकास में सहायक होगी बल्कि स्थानीय समुदाय में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर