छत्तीसगढ़ : अगले 24 घंटों के लिए छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट


रायपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट तथा कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आज शुक्रवार काे बलरामपुर , जशपुर , बीजापुर, नारायणपुर , कोंडागांव और कांकेर समेत 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के मध्य हिस्से में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 35 मिली मीटर से ज्यादा पानी गिर चुका है। पिछले 24 घंटे में 32.5 डिग्री सेल्सियस के साथ दुर्ग सबसे गर्म रहा और सबसे कम ताप का तापमान भी दुर्ग में ही 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। छत्तीसगढ़ मेंजुलाई माह में अब तक 335 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग के अनुसार सुकमा, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर,गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, कोरिया, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 किमी/प्रति घंटे) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि बीजापुर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया के लिए अगले 3 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है । इन क्षेत्रों में में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा , वर्षा की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर बंगाल की खाड़ी पर स्थित निम्न दबाव का क्षेत्र वर्तमान में 7.6 किमी ऊंचाई तक ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के साथ सक्रिय है। अगले 24 घंटों में इसके और अधिक मजबूत होने की संभावना है। जिसका प्रभाव राज्य में पड़ेगा और मध्य हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है ।अगले 24 घंटे में इसके अधिक प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है।इसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा