अमरनाथ यात्रा: 2,896 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना
amarnath pilgrims


श्रीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। शुक्रवार को 2,896 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ और अब तक 3.52 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 3 जुलाई को शुरू हुई श्री अमरनाथ जी यात्रा के बाद से पिछले 21 दिनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अनुमानित 3.50 लाख से ज़्यादा हो गई है।

उन्होंने बताया कि 2,896 यात्रियों का एक और जत्था शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से दो सुरक्षा काफिलों में दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 790 यात्रियों को लेकर 42 वाहनों का पहला सुरक्षा काफिला सुबह 3ः30 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ जबकि 2,106 यात्रियों को लेकर 75 वाहनों का दूसरा काफिला सुबह 4ः18 बजे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के लिए अधिकारियों ने व्यापक बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदा संख्या बढ़ाने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 180 अतिरिक्त कंपनियाँ तैनात की गई हैं।

सेना ने इस वर्ष तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 8,000 से अधिक विशेष कमांडो तैनात किए हैं। यह यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 38 दिनों के बाद 9 अगस्त को समाप्त होगी जो श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के साथ मेल खाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह