Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डोडा 25 जुलाई (हि.स.)। भवन संचालन नियंत्रण प्राधिकरण की बैठक डीसी कार्यालय परिसर डोडा में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त हरविंदर सिंह जो प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं ने की।
आवासीय और व्यावसायिक दोनों प्रकार के कुल 57 भवन निर्माण अनुमति मामलों पर चर्चा की गई। विस्तृत विचार-विमर्श और जाँच के बाद 21 मामलों को मंजूरी दी गई और शेष को अस्वीकार कर दिया गया और संबंधित अधिकारियों को कमियों को दूर करने और जल्द से जल्द आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश देते हुए स्थगित कर दिया गया।
बैठक में भद्रवाह विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य नगर नियोजक, प्रभागीय वन अधिकारी भद्रवाह, तहसीलदार भल्ला और भद्रवाह, कार्यकारी अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने जिले के विशिष्ट पारिस्थितिक और सांस्कृतिक स्वरूप के अनुरूप विनियमित शहरी विस्तार, पर्यावरण-संवेदनशील निर्माण और स्थायी पर्यटन अवसंरचना को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को बीओसीए के कामकाज में पारदर्शिता बनाए रखने और विकास मानदंडों का कड़ाई से पालन करते हुए लंबित मामलों का समय पर निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता