Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर 25 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में डिजिटल विकास और युवाओं की सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री सतीश शर्मा ने गूगल इंडिया के कंट्री डायरेक्टर आशीष वट्टल और गूगल के उत्तरी राज्यों के सार्वजनिक क्षेत्र प्रमुख संजय दीवान से मुलाकात की।
बैठक के दौरान मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए डिजिटल समावेशन, उद्यमिता और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देने के लिए गूगल के साथ सहयोगात्मक रास्ते तलाशने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं में अपार क्षमता है और उनकी ऊर्जा को उत्पादक और नवोन्मेषी क्षेत्रों में लगाना हमारी प्राथमिकता है। गूगल जैसे वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों के साथ रणनीतिक साझेदारी हमें कौशल विकास, डिजिटल शिक्षा और रोज़गार सृजन के नए अवसरों को खोलने में मदद करेगी।
उन्होंने गूगल टीम से आग्रह किया कि वे विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में अनुकूलित कौशल विकास कार्यक्रम, डिजिटल साक्षरता अभियान और प्रौद्योगिकी-संचालित उद्यमिता मॉडल शुरू करने में सरकार का सहयोग करे।
गूगल टीम ने भारत में डिजिटल परिवर्तन के लिए गूगल की प्रतिबद्धता दोहराई और जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ काम करने में गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने छात्रों, पेशेवरों और महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए क्षेत्र-विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएँ और प्रमाणन पाठ्यक्रम तैयार करने में भी सहयोग दिया।
मंत्री ने आईटी विभाग के अधिकारियों को गूगल के साथ सहयोगी परियोजनाएँ शुरू करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया जिसमें आईटी शिक्षा, क्लाउड प्रशिक्षण, एआई अनुप्रयोग और युवा नवाचार प्रयोगशालाओं में संभावित पायलट प्रोजेक्ट शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता