Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले के रामानुजगंज निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय सोनी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा गुरुवार की शाम को जिला कांग्रेस कमेटी के सहमति से बलरामपुर विकासखंड का संगठन प्रभारी बनाया गया है। अजय सोनी इसके पूर्व राजपुर संगठन प्रभारी के रूप में भी कार्य कर चुके।
करीब ३ दशकों से राजनीति में सक्रिय अजय सोनी युवा कांग्रेस शहरी के अध्यक्ष पद पर उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपनी संगठनात्मक क्षमता से अपनी पहचान बनाए। इसके बाद वे लगातार कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य करते आ रहे हैं अजय सोनी एवं उनकी पत्नी भी वार्ड क्रमांक १२ से पार्षद भी रह चुके हैं। जिला कांग्रेस कमेटी में विभिन्न पदों पर अजय सोनी कार्य कर चुके है। वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे है। उन्हें प्रदेश संगठन के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के सहमति से बलरामपुर विकासखंड का संगठन का प्रभारी बनाया गया है।
अपनी नियुक्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत में सोनी ने कहा कि, संगठन के द्वारा मुझे जो जवाबदारी सौंपी गई है, उसमें खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। संगठन को मजबूत बना सकूं एवं कांग्रेस के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा सकूं, यही मेरा प्रयास रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय